लखनऊ में बंदर की मौत पर हुआ बवाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया यह सामने

डीएन ब्यूरो

यूपी के लखनऊ में बंदर की मौत पर बवाल हो गया। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

मौके पर पहुंची मामले की जांच करती पुलिस
मौके पर पहुंची मामले की जांच करती पुलिस


लखनऊ: जिले में एक अनोखा मामला सामने आया जहां बंदर की मौत को लेकर बवाल हो गया। इस मामले में एसीपी कैंट से रिटायर्ड सचिवालय कर्मी के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हो गई। यह एफआईआर पशु प्रेमियों ने शनिवार को करवाई थी।

यह भी पढ़ें | सलमान ताज पाटिल संभालेंगे अब DCP ट्रैफिक लखनऊ की कमान

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक आलमबाग स्थित जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास भीम नगर मोहल्ले में एक बंदर की मौत हो गई, जिसे स्कूल के पीछे ही गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। शनिवार को छोटा बरहा में रहने वाले पशु प्रेमी सचिन शुक्ला को जब यह बात पता चली तो उन्होंने रिटायर्ड कर्मचारी बाबूराम पर लाइसेंसी बंदूक से बंदर की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया। साथ ही बाबूराम के खिलाफ आलमबाग थाने की पुलिस को शिकायती पत्र दिया। देखते ही देखते मामला तूल पकड़ने लगा। इसके बाद पुलिस ने बंदर के शव को गड्ढे से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें | यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज ऊर्जा विभाग की करेंगे समीक्षा

एसीपी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को बंदर की मौत के मामले ने तूल पकड़ा और पशु प्रेमी द्वारा रिटायर्ड कर्मचारी पर हत्या का आरोप लगाया गया। इसके बाद बंदर का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हो गया कि बंदर की मौत गोली लगने से नहीं बल्कि गिरकर चोट लगने से हुई है। बताते चलें कि 5 दिन पहले बंदर की मौत हुई थी।
 










संबंधित समाचार