Uttar Pradesh: उन्नाव में पत्रकार को गोली मारने के मामले में बड़ा अपडेट, दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

डीएन ब्यूरो

उन्नाव जिले में एक स्थानीय पत्रकार को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

स्थानीय पत्रकार
स्थानीय पत्रकार


उन्नाव: जिले में एक स्थानीय पत्रकार को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पेशे से पत्रकार पीडी नगर निवासी मन्नू अवस्थी (25) को अज्ञात हमलावरों ने 24 जून को देर रात गोली मार दी थी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अवस्थी के पिता सुरेंद्र अवस्थी की तहरीर पर अंशु गुप्ता तथा दीपक सिंह नामक व्यक्तियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न आरोपों में रविवार की रात नामजद मामला दर्ज किया गया। प्राथमिकी में चार-पांच अज्ञात लोगों को भी शामिल किया गया है।

तहरीर में आरोप लगाया गया है कि अंशु गुप्ता और दीपक सिंह ने वारदात से पहले मन्नू को धमकी दी थी जिसके बाद उसने प्रशासन से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की थी।

बहरहाल, वारदात के कारणों का तत्काल पता नहीं लग सका है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

मन्नू अवस्थी ने इसी साल मार्च में उन्नाव के पुलिस अधीक्षक समेत विभिन्न वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई अर्जी में भूमाफिया से अपनी तथा अपने परिवार की जान को खतरा बताया था।

मन्नू अवस्थी ने यह भी आरोप लगाया था कि भाजपा के एक विधायक भूमाफिया के खिलाफ खबरें लिखने को लेकर उसपर बेजा दबाव बना रहे हैं। हालांकि तहरीर या प्राथमिकी में किसी भी भाजपा नेता का जिक्र नहीं है।










संबंधित समाचार