Uttar Pradesh: बिजली का पोल लगाते वक्त बड़ा हादसा, नोएडा में करंट से विद्युतकर्मी की मौत, सात लोग झुलसे

डीएन ब्यूरो

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में स्थित ईएसआई अस्पताल के बाहर बिजली का खंभा लगाने के दौरान करंट की चपेट में आकर बिजली विभाग के एक कर्मी की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग झुलस गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर:

करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत
करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत


नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में स्थित ईएसआई अस्पताल के बाहर बिजली का खंभा लगाने के दौरान करंट की चपेट में आकर बिजली विभाग के एक कर्मी की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग झुलस गए। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार शाम की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सहायक पुलिस आयुक्त सुशील गंगा प्रसाद ने बताया कि घटना आज शाम करीब पौने सात बजे की है। उन्होंने बताया कि अनुबंध पर काम लेने के बाद ठेकेदार शाम को ईएसआई अस्पताल के बाहर स्ट्रीट लाइट के खंभे लगा रहे थे उसी दौरान वे ऊपर से गुजर रही 11,000 किलोवाट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए।

उन्होंने बताया कि घटना में सात लोगों को करंट लगा जिनमें से बिहार के अररिया जिला के रहने वाले दिलकश राजा (25) की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | नोएडा के एक अस्पताल में लगी आग, रेस्कयू का काम जारी

राहगीरों से घटना की सूचना पाकर एसीपी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।

पुलिस घायलों के पहचान का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में गिरी चाहरदीवारी, 6 साल के मासूम की मौत, तीन लोग घायल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में हताहतों के परिजनों से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार