अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने भारत में निजी निवेश के बारे में कही ये बड़ी बात

अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा है अमेरिका इस बात का प्रयास कर रहा है कि भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में वित्तपोषण की कमी को निजी क्षेत्र की पूंजी आकर्षित कर पाटा जा सके। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस दिशा में काम कर रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 June 2023, 4:08 PM IST
google-preferred

वॉशिंगटन: अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा है अमेरिका इस बात का प्रयास कर रहा है कि भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में वित्तपोषण की कमी को निजी क्षेत्र की पूंजी आकर्षित कर पाटा जा सके। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस दिशा में काम कर रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका के नवोन्मेषणों से नई प्रौद्योगिकियों की लागत घटाने में मदद मिलेगी और दुनिया के शुद्ध शून्य उत्सर्जन की ओर बदलाव में तेजी आएगी। येलेन का यह बयान अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा से पहले आया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार येलेन ने भारत अमेरिका व्यापार परिषद के सालाना भारत विचार शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत को अमेरिका का सबसे भरोसेमंद व्यापारिक भागीदार बताया। उन्होंने कहा कि दोनों देश नए समुदायों को वैश्विक बाजार से जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं ताकि वे मूल्य श्रृंखला को आगे बढ़ा सकें।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि हमारे पास दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ाने की महत्वपूर्ण क्षमता है। हमारे दोनों देश आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचा कार्यक्रम शुरू किया है। वहीं अमेरिका ने भी राष्ट्रपति जो बाइडन के अवसंरचना कानून के शुरुआती परिणामों को देखना शुरू कर दिया है।

येलेन ने कहा कि भारत के अवसंरचना निवेश में उत्पादकता को बढ़ावा देने और दोनों देशों के बीच व्यापार दक्षता बढ़ाने की महत्वपूर्ण क्षमता है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका का वित्त विभाग भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है जिससे उसे (भारत को) अधिक निवेश आकर्षित करने में मदद की जा सके।

Published : 
  • 14 June 2023, 4:08 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement