Covid-19 in US: अमेरिका पर पड़ी कोरोना महामारी की मार, करोड़ों लोग हुए बेरोजगार

डीएन ब्यूरो

कोरोना का असर लोगों की जिंदगी और हर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है। यहां तक की इससे अमेरिका भी बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है। कोरोना की वजह से अमेरिका में भी बेरोजगारी दर बढ़ गया है। पढ़ें पूरी खबर..

अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर कोरोना की मार (फाइल फोटो)
अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर कोरोना की मार (फाइल फोटो)


वॉशिंगटनः कोरोना के कहर ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश कहे जाने वाले अमेरिका पर भी अपना कहर बरसाया है। कोरोना के कारण अमेरिका की अर्थव्यवस्था बुरी तरीके से प्रभावित हुई है। 

यह भी पढ़ें: अमेरिकी नौसेना युद्ध संधि का झंडा फहराने पर लगायेगी रोक 

महामारी के कारण अमेरिका में अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना की वजह से अमेरिका में अब तक 4 करोड़ 42 लाख लोगों (44.2 मिलियन) की नौकरी जा चुकी है। इसके अलावा वॉल स्ट्रीट के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: नस्लवाद विरोधी रैलियों में उमड़े हजारों लोग, हिंसा के कारण कर्फ्यू

बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मार्च के महीने से छटनी का दौर शुरू हो गया था, जिसके कारण अब बड़ी संख्या में लोगों की छटनी की जा रही है। कोविड-19 का खतरा अमेरिका में अभी भी बना हुआ है। हर दिन लगभग 20,000 नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। 










संबंधित समाचार