यूपी एसटीएफ ने किया अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत चार गिरफ्तार, जानिये शातिरों का पूरा काला कारनामा

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़ कर गैंग का सरगना समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में शातिरों का काला कारनामा

एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त
एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त


लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने एक ऐसे अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो आम जनमानस के साथ धोखाधडी कर चार पहिया वाहनों को कोरियर कम्पनी के माध्यम से अन्य स्थानों पर भेजने के नाम पर ठगी करता था। एसटीएफ ने धोखाधड़ी करने वाले इस गैंग के सरगना सहित चार अभियुक्तों को सोमवार को कमिश्नरेट आगरा से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रिहान उर्फ राहुल, , इम्तियाज अब्बासी, इमरान पुत्र मुनीम और अनीस पुत्र अलीम के रूप में की गई। ये सभी अभियुक्त आगरा के रहने वाले है। इनकी गिरफ्तारी सर्विस रोड एनएच-2, आगरा से श्यामलाल सरस्वती स्कूल के पास की गई। 

अभियुक्तों से बरामदगी
अभियुक्तों से तीन अदद कार, 18 अदद आरके पैकर्स एण्ड मूवर्स आदि प्रपत्र, 5 मोबाइल फोन, फास्टैग नम्बर, 
एटीएम कार्ड, पैकर्स मूवर्स कम्पनी के 6 कार्ड समेत अन्य चीजें बरामद की गई।   

लंबे समय से लोगों के साथ धोखाधड़ी
एसटीएफ को लंबे समय से आम लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चार पहिया वाहनों को कोरियर कम्पनी के माध्यम से अन्य स्थानों पर भेजने के नाम पर ठगी करने वाले संगठित गिरोहों के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। जिनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ की इकाइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।
 
अभियुक्तों को दबोचने वाली एसटीएफ टीम
एसटीएफ के निरीक्षक यतीन्द्र षर्मा, मुख्य आरक्षीगण रामनरेष, दिनेष गौतम, बृजराज, रविन्द्र सिंह, बल्देव सिंह, विवेक कुमार सिंह, अंकित गुप्ता, दिनेष चैधरी व चालक बृजकिषोर के साथ आगरा क्षेत्र में रविवार को विभिन्न प्रकार की ठगी, फ्राड की घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी जुटा रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि टूण्डला से आगरा की तरफ एनएच-2 षाहदरा चुंगी कट पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति तीन गाड़ियों में बैठे हैं और वह किसी व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाना चाहॅते हैं।  यदि जल्दी की जाये तो उन्हे पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर मुखबिर व स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उसके बताये गये स्थान पर आवश्यक घेराबन्दी करते हुए उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गैंग के सरगना ने किया बड़ा खुलासा
एसटीएफ से पूछताछ में गैंग के सरगना रिहान उर्फ राहुल ने बताया वे आरके पैकर्स एण्ड मूवर्स का काम करते हैं। उन्होंने  एक फर्जी कम्पनी खोल रखी है। वह पूर्व में हैदराबाद की कम्पनी आरके पैकर्स एण्ड मूवर्स में डेढ़ साल काम कर चुका है। साइबर इण्टरनेट गूगल व कम्पनियों की जानकारी रखता है। उसने इसी के नाम से मिलती जुलती कम्पनी तैयार कर उसके लेटर पैड इनवाईस, जीएसटी पंजीकरण आदि तैयार किया। 
पार्टी या ग्राहक के धोखाधड़ी का खेल
अभियुक्त ने बताया कि उसके मोबाइल पर ही कस्टमर की रिक्वेस्ट आती है। धोखा देने के लिए यह कस्टमर की गाड़ी पिक करके कस्टमर के सामने कण्टेनर में लोड करके अपने गैंग के अन्य सदस्यों इम्तियाज, इमरान, अनीस, साहिल खान पुत्र अब्दुल गौरी उर्फ बब्लू निवासी जमुना ब्रिज घाट एत्माद्दौला आगरा पर गाड़ी उतार लेते तथा विभिन्न रास्तों से गाड़ी का फास्ट कार्ड व जीपीएस आदि को डिसकनेक्ट कर  उन्हे अपनी कस्टडी में लेकर छुपा देते हैं। 

डरा-धमकाकर बैंक खातों में पैसे
इसके बाद अभियुक्त व्हॉटएस कॉल कर डरा धमका करके ग्राहकों से अपने बैंक खातों में पैसे लेते। वे पार्टी बार कोड से भी पैसे लेते। जब पार्टी पैसे नही देती तो उन वाहन स्वामियों के नम्बर ब्लाक कर देते तथा गाड़ियों के दुरूपयोग व पार्ट की अदला बदली कर देते। धन ऐठने के बाद कुछ की गाड़ी डिलीवर कर देते हैं। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना ट्रान्स यमुना कालोनी कमिश्नरेट आगरा में मुकदमा दाखिल किया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।










संबंधित समाचार