यूपी STF को मिली बड़ी कामयाबी, पशुपालन और नमक घोटाले के मास्टरमाइंड को दबोचा, आरोपी पर इतने रुपये का इनाम था घोषित

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने इनामी शातिर ठग और पशुपालन घोटाले के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें कैसे हुआ अभियुक्त की गिरफ्तारी और उसपर कितने रूपये का इनाम था घोषित।

गिरफ्तार आरोपी सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी गुर्जर
गिरफ्तार आरोपी सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी गुर्जर


लखनऊ: यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 50 हजार रूपये के इनामी शातिर ठग व पशुपालन घोटाले के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त उत्तर प्रदेश के पशुपालन विभाग में फर्जी टेंडर दिलाने के नाम पर इंदौर और अहमदाबाद के व्यापारियों के साथ करोड़ों की ठगी की। 

जयपुर(राजस्थान) का निवासी है आरोपी मोंटी गुर्जर

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

नमक घोटाले के मुख्य अभियुक्त का नाम सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी गुर्जर है जो रामनारायण गुर्जर का पुत्र है। मोंटी गुर्जर घोटाले के मास्टरमाइंड आशीष राय का करीबी है। वहीं गिरफ्तार आरोपी मकान नंबर-96, ऑफिसर्स कैम्पस, विस्तार सिरसी रोड, खातीपुरा, थाना-  वैशालीनगर, जयपुर(राजस्थान) का निवासी है। 

जयपुर हवाई अड्डे से पास से दबोचा गया आरोपी

यह भी पढ़ें | यूपी एसटीएफ ने देश भर में फैले इस ‘बड़े अधिकारी’ के जाल का यूं किया पर्दाफाश, गिरफ्तार कर भेजा जेल

यूपी एसटीएफ ने आरोपी को बीते शनिवार को जयपुर हवाई अड्डे से पास से दबोचा है। अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए जयपुर से दुबई भागने की फिराक में था। सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी गुर्जर के खिलाफ गिरफ्तारी हेतु लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। गिरफ्तार अपराधी पर अ0सं0-160/20 धारा- 419, 471, 120बी, 406, 420, 467, 468 भा0द0वि0, 7/13 भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत थाना हजरतगंज, लखनऊ एवं अ0सं0-215/20 धारा- 419, 471, 120बी, 506, 420, 467, 468 भा0द0वि0 एवं 7/13 के तहत मुकदमा दर्ज है। 










संबंधित समाचार