UP School-College Closed: यूपी में 23 जनवरी तक नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव और कोरोना के बढ़ते के मामालों के बीच राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

यूपी में 23 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज (फाइल फोटो)
यूपी में 23 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज की ओपिंग को लेकर एक नया अपडेट आया है।  विधानसभा चुनाव और कोरोना के बढ़ते के मामालों के बीच राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। इससे पहले स्कूल और कॉलेज को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया था, जिसे अब 23 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।  

बता दें कि कोरोना की रफ्तार को बढ़ते देख पहले प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर 8 तक बच्चों के लिए स्कूल बंद किए गए थे। उसके कुछ दिन सीनियर क्लास और कॉलेज की भी ऑफलाइन पढ़ाई को रोक दिया गया। 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामले लगातर तेजी से बढ़ रहे है। जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज को बंद करने का कदम उठाया है। हालांकि स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई को जारी रखा गया है, ताकि परिक्षा से पहले बच्चों की बढ़ाई का नुकसान ना हो।   










संबंधित समाचार