यूपी में बदमाशों का तांडव शुरू, इलाहाबाद में बीएसपी नेता की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में रविवार रात एक बीएसपी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अभी तक न हत्यारे पकड़े गए हैं और न ही ये खुलासा हो पाया है कि हत्या क्यों की गई।
इलाहाबाद: शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर मउआइमा इलाके में बीएसपी के नेता मोहम्मद शमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार रात करीब नौ से साढ़े नौ बजे के बीच की है।
रविवार रात हुई हत्या
इलाहाबाद में बदमाशों ने रविवार रात बीएसपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने दफ्तर परिसर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। हमले के बाद बदमाश फरार हो गए। मृतक मोहम्मद शमी ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं। वारदात से नाराज समर्थकों ने इलाहाबाद-प्रतापगढ़ रोड जाम कर दिया।
यह भी पढ़ें |
इविवि के छात्रों ने फीस कम करने को लेकर की कोचिंग सेंटर में तोड़फोड़
घटना मऊआइमा कस्बे की है। बताया जा रहा है कि रविवार रात पूर्व ब्लॉक प्रमुख शमी अपने दोस्तों के साथ ढाबे पर खाना खाने गए थे। खाने के बाद शमी अपने दफ्तर में चले गए। इसके बाद जब वह अपनी कार की तरफ बढ़े तो बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। गोली लगते ही शमी गिर गए और बदमाश वहां से फरार हो गए।
आपको बता दें कि मूल रूप से दुबाही गांव निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद शमी चार बार मऊआइमा के ब्लाक प्रमुख रहे। तीन बार वह विधानसभा चुनाव भी लड़े। 2002 में वह कुंडा विधानसभा क्षेत्र से राजा भैया के खिलाफ भी चुनाव मैदान में उतरे थे। ट्रक लूट समेत कई आपराधिक मामलों में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। पिछला ब्लाक प्रमुख चुनाव हारने के बाद शमी बसपा से जुड़ गए थे। उन्होंने मऊआइमा थाने से कुछ दूर पर सुल्तानपुर खास गांव में कार्यालय और मकान बना रखा था। ज्यादातर वह इसी मकान में ठहरते थे। फिलहाल मोहम्मद शमी के घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें |
कानपुर में यात्रियों के साथ लूट करने वाले लुटेरों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार