यूपी राज्यसभा चुनाव की बड़ी खबर: प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज, दसवीं सीट पर बसपा के रामजी गौतम के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ
यूपी से राज्यसभा चुनाव की बड़ी खबर आ रही है। सपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज कर दिया गया है। इस तरह दसवीं सीट पर बसपा के रामजी गौतम के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया है। प्रकाश बजाज ने सारे मामले को कोर्ट में चुनौती देने का मन बनाया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
लखनऊ: यूपी से राज्यसभा चुनाव की बड़ी खबर आ रही है। सपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज कर दिया गया है। इस तरह दसवीं सीट पर बसपा के रामजी गौतम के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया है। प्रकाश बजाज ने सारे मामले को कोर्ट में चुनौती देने का मन बनाया है।
यह भी पढ़ें |
आम आदमी पार्टी के खिलाफ विश्वास के बगावती सुर, केजरीवाल पर कटाक्ष
इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा जाकर निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज करने की मांग की थी। उनका कहना था कि बजाज का पर्चा त्रुटिपूर्ण है। बजाज के नामांकन पत्र में एक प्रस्तावक विधायक का सरनेम गलत लिखा है, इस आधार पर बजाज का पर्चा खारिज किया जाय।
यह भी पढ़ें |
भाजपा ने 8 राज्य सभा उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, अरुण जेटली यूपी से
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हैरान करने वाली बात यह है कि एक तरफ प्रकाश बजाज का पर्चा सिर्फ इस बात पर खारिज कर दिया जाता है कि उस पर भाजपा नेता आपत्ति जताते हैं कि नामांकन पत्र त्रुटिपूर्ण है और दूसरी तरफ बसपा उम्मीदवार रामजी गौतम के प्रस्तावक आधे से अधिक विधायक नोटरी बयानहल्फी देकर कहते है कि मेरे दस्तखत ही नहीं फिर भी यूपी के निर्वाचन अधिकारी इस बात को दरकिनार कर रामजी गौतम के पर्चे को वैध करार देते हैं। यह बेहद गंभीर बात है।