यूपी पुलिस के सिपाही ने शिक्षक की गोलियों से भूनकर की हत्या, बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी पर था टीचर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल ने नशे में धुत होकर मुज़फ्फरनगर में एक टीचर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मुज़फ्फरनगर: नशे में धुत्त उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। सिपाई ने अपने सरकारी शस्त्र से शिक्षक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। सिपाही की फायरिंग का शिकार बना टीचर यूपी बोर्ड की कॉपियां लेकर वाराणसी से मुजफ्फरनगर आया था। इस वारदात पुलिस और शिक्षा विभाग समेत पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। 

पुलिस कांस्टेबल ने टीचर को गोली से भूना

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह घटना मुज़फ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एसडी इंटर कॉलेज के बाहर बीती रात लगभग 1.30 बेज हुई। 

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश: फौजी ने हत्या के बाद पत्नी के शव को ट्रैक्टर से कुचला, पुलिस थाने पहुंचकर दी सड़क हादसे की सूचना

चंदौली जिले के बैराठ निवासी शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार यहां वाराणसी से यूपी बोर्ड की कॉपियां लेकर पहुंचा था। बताया जाता है कि इंटर कॉलेज के बाहर आरोपी सिपाही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से बार-बार तम्बाकू (सुरती) मांग रहा था और किसी को आराम नहीं करने दे रहा था।

टीचर की हत्या से इलाके के मचा हड़कंप

अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार ने सिपाही की इस हरकत पर आपत्ति जताई, जिसके बाद मुख्य आरक्षी चन्द्रप्रकाश ने शिक्षक पर सरकारी कार्बाईन से अनियंत्रित फायर खोल दिया। हेड कांस्टेबल ने गोलियों से भूनकर सहायक अध्यापक की हत्या कर दी। 

यह भी पढ़ें | मुजफ्फरनगर में सुनार को लूटा, गोली मारी

यह भी पढ़ें: अधेड़ ने की नाबालिग के साथ घिनौनी हरकत, जानिए पूरा मामला 

पुलिस ने हेड कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया है।










संबंधित समाचार