UP: सपा विधायक तेज प्रताप यादव का बीजेपी पर हमला, राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

डीएन ब्यूरो

करहल विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को संविधान दिवस के मौके पर मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मैनपुरी: यूपी की मैनपुरी की करहल विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक तेज प्रताप यादव मंगलवार को संविधान दिवस के मौके पर मीडिया से रूबरु हुए। इस मौके पर उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने करहल सीट पर सपा की जीत के लिये जनता का भी आभार जताया। 

उपचुनाव में गड़बड़ी करने का लगाया आरोप 

तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत में यूपी उपचुनाव में सत्ताधारी भाजपा पर कई सीटों पर गड़बड़ी करने का गंभीर आरोप लगाया। सपा विधायक ने कहा कि भाजपा ने उपचुनाव में संविधान को खत्म करने और लोकतंत्र को तार-तार करने का प्रयास किया।

संभल हिंसा पर बोले तेज प्रताप यादव

यह भी पढ़ें | Sambhal Violence: राहुल गांधी के संभल दौरे की सूचना; पुलिस अलर्ट, नाकेबंदी, जानिये पूरा अपडेट

सपा नेता ने संभल हिंसा को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की किसकी जिम्मेदारी है? पिछले कुछ समय से भाजपा ने कई जगह माहौल खराब करने का प्रयास किया,ताकि साम्प्रदायिक तनाव बढ़े। सरकार के पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है और न ही इन्होंने कुछ काम किया है।

 

भाजपा पर लगाया आरोप 

करहल में दलित लड़की की हत्या से जुड़े एक सवाल के जवाब में सपा विधायक ने कहा कि भाजपा दोषियों को बचाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि सपा मामले की जांच और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग करती है।

यह भी पढ़ें | Video: वाराणसी में बीच सड़क पर लोगों ने की पुलिस अधिकारी की पिटाई, वीडियो वायरल

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग 

संविधान दिवस पर आयोजित तेज प्रताप के इस कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। 










संबंधित समाचार