Video: वाराणसी में बीच सड़क पर लोगों ने की पुलिस अधिकारी की पिटाई, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लोगों की भीड़ ने गुस्से में एक पुलिसकर्मी की बीच रोड़ पर जमकर पिटाई की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पुलिस अधिकारी को भीड़ ने बुरी तरह पीटा। हैरानी की बात यह है कि जब यह घटना हुई, तब अधिकारी के साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे।
कार की ऑटो से हो गई टक्कर
घटना शनिवार शाम की है, जब राजातालाब थाना प्रभारी अजीत वर्मा सादी वर्दी में अपने परिवार के साथ एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार एक ऑटो से टकरा गई, जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में रिश्वत लेती महिला दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाया
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे के बाद गुस्से में अधिकारी को कार से बाहर खींच लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। अधिकारी ने बार-बार स्थिति को समझाने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साई भीड़ ने उनकी बात नहीं मानी और उन्हें थप्पड़ों और लात-घूंसों से मारने लगी। बाद में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें बचाया।
दोनो पक्षों की ओर से FIR दर्ज
यह भी पढ़ें |
Etah Accident: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई लोग हुए घायल
इस मामले में दोनो पक्षों की ओर एफआईआर दर्ज कराई गई है। एक एफआईआर थाना प्रभारी अजीत वर्मा ने दर्ज कराई है, जबकि दूसरी FIR घायल ड्राइवर के बेटे ने दर्ज कराई है।