यूपी के मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसरों के लिए अच्छी ख़बर, अब 5 साल और दे सकेंगे अपनी सेवा

डीएन संवाददाता

यूपी सरकार ने मेडिकल कॉलेज के लिए नई सौगात देने का फैसला लिया है। मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर 65 नहीं बल्कि 70 साल की उम्र तक डॉक्टरी पढ़ाएंगे।

मेडिकल कॉलेज में पढ़ाते प्रोफेसर (फाइल फोटो)
मेडिकल कॉलेज में पढ़ाते प्रोफेसर (फाइल फोटो)


लखनऊ: प्रदेश सरकार ने हर क्षेत्र में काम करने के साथ चिकित्सा में भी नए आयाम का खाका तैयार किया है। इसी के चलते 65 साल की उम्र में रिटायर होने वाले प्रोफेसर अब 70 साल तक शिक्षा में अपनी सेवा दे सकेंगे।

फाइल फोटो

प्रदेश सरकार ने 25 नए मेडिकल कॉलेज और 6 एम्स शुरू करने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक नए मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी कम होने पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) से मान्यता मिलने में दिक्कत हो सकती है इसलिए शासन ने प्रोफेसरों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने के साथ ही विशेष भत्ता देकर निजी क्षेत्र से विशेषज्ञ चिकित्सा शिक्षकों को लाने की भी योजना बनाई है।










संबंधित समाचार