UP Lok Sabha Phase 3 Voting: यूपी की 10 लोक सभा सीटों पर मतदान जारी, मैनपुरी, एटा, बदायूं समेत जानिए सबका ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग जारी है। इन दस सीटों पर 100 प्रत्याशियों में आठ महिला उम्मीदवार हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी की 10 लोक सभा सीटों पर मतदान जारी
यूपी की 10 लोक सभा सीटों पर मतदान जारी


लखनऊ: तीसरे चरण में आज उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसमें संभल, हाथरस (आरक्षित), आगरा (आरक्षित), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीटें शामिल है। इस चरण में 100 प्रत्याशी मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार तीसरे चरण का चुनाव और अधिक दिलचस्प है क्योंकि मुलायम परिवार के तीन सदस्यों की साख दांव पर लगी हुई है। इसके बाद यूपी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के सामने भी जनाधार बटोरने की चुनौती होगी।

यह भी पढ़ें | यूपी में तीसरे चरण में 3 बजे तक हुआ 51.24 फ़ीसदी मतदान

गौरतलब है कि मैनपुरी जो मुलायम सिंह यादव की सीट थी, उस पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं जहां बीजेपी ने उनके खिलाफ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है। फिरोज़ाबाद से पिछली बार चुनाव हार चुके अक्षय यादव फिर से मैदान में हैं। वहीं बदायूं से समाजवादी पार्टी ने पहले चाचा शिवपाल को उतारा था, लेकिन बाद में उनके बेटे आदित्य यादव को टिकट दिया गया।










संबंधित समाचार