यूपी होगा सेहतमंद, फार्मा कंपनियों के साथ तीन हजार करोड़ से अधिक के समझौते
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी इनवेस्टर्स समिट के पहले दिन कहा कि उत्तर प्रदेश एक बीमार राज्य था, जो अब धीरे-धीरे सेहतमंद हो रहा है। हालांकि पीएम मोदी का यह बयान राज्य की आर्थिक और सामाजिक संपन्नता के संदर्भ में था। लेकिन इस समिट ने राज्य को वास्तविक रूप में सेहतमंद बनाने की कई सौगातें दे दी है।
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी इनवेस्टर्स समिट के पहले दिन कहा कि उत्तर प्रदेश एक बीमार राज्य था, जो अब धीरे-धीरे सेहतमंद हो रहा है। हालांकि पीएम मोदी का यह बयान राज्य की आर्थिक और सामाजिक समानता के संदर्भ में था। लेकिन इस समिट ने राज्य को वास्तविक रूप में सेहतमंद बनाने की कई सौगाते दे दी है। समिट में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कई देशी-विदेशी फार्मास्यूटिकल कंपनियों के साथ तीन हजार करोड़ रूपये से अधिक के एमओयू हस्ताक्षरित किये।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
समिट में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि देश के फार्मास्यूटिकल बाजार में 22 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश की 28 फीसदी हिस्सेदारी है। जनसंख्या और जरूरत के मुताबिक इस क्षेत्र में यहां और ज्यादा संभावनाएं मौजूद है और यूपी में महाराष्ट्र व कर्नाटक के मुकाबले बेहतर संसाधन है। फार्मास्यूटिकल के लिये यूपी एक तेजी से उबरता बाजार है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में तीसरे चरण में 3 बजे तक हुआ 51.24 फ़ीसदी मतदान
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फार्मास्यूटिकल और बायोटेक्नोलाजी के क्षेत्र में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सरकार द्वारा जनऔषधि केंद्र व ड्रग रिसर्च के लिए किये जा रहे काम भी गिनाये।
उत्तर प्रदेश में फार्मास्यूटिकल व बायोटेक्नोलॉजी सेक्टर को विकास की गति प्रदान करने, इसे मजबूती देने और इसमें रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन कई कंपनियों के साथ तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक के समझौते हस्ताक्षरित किये गये।