यूपी सरकार जनता की सुविधा के लिये प्रशासनिक कार्यों को बनायेगी आसान, जानिये इस नई योजना के बारे में

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक कार्यों में आसानी और आमजन की सुविधा के मद्देनजर राजधानी में सचिवालय की तर्ज पर मण्डल मुख्यालयों पर एकीकृत मण्डलीय कार्यालय परिसर बनाने का निर्णय किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सचिवालय की तर्ज पर मंडलों में बनेंगे खास परिसर
सचिवालय की तर्ज पर मंडलों में बनेंगे खास परिसर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक कार्यों में आसानी और आमजन की सुविधा के मद्देनजर राजधानी में सचिवालय की तर्ज पर मण्डल मुख्यालयों पर एकीकृत मण्डलीय कार्यालय परिसर बनाने का निर्णय किया है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि सचिवालय की तर्ज पर एकीकृत मण्डलीय कार्यालय परिसर की परियोजना शासन की प्राथमिकता है और एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों के दफ्तर होने से उनके बीच बेहतर तालमेल बन सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रारम्भिक चरण में गोरखपुर व वाराणसी मण्डल मुख्यालय पर ऐसे मॉडल एकीकृत मण्डलीय कार्यालय परिसर का विकास करने का निर्णय किया गया है। इस सिलसिले में जरूरी कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ाई जाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने कहा कि इनका निर्माण संबंधित विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। दोनों प्राधिकरण जल्द से जल्द अपना प्रस्ताव शासन को भेजें ताकि निर्माण कार्य समय से शुरू हो सके।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एकीकृत मण्डलीय कार्यालय के जरिये आम जनता से जुड़े सभी प्रमुख कार्यालय एक ही परिसर में संचालित होंगे। इसके बनने से जनता को काफी सुविधाएं होंगी। अपने कार्य के लिए उन्हें अलग-अलग दफ्तर आने-जाने की असुविधा नहीं होगी।










संबंधित समाचार