प्रवासी कामगारों के लिये कई नई योजनाएं शुरू करेगी यूपी सरकार

डीएन ब्यूरो

कोरोना महामारी के चलते शहरों से गृह राज्य लौटे प्रवासियों के लिये यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की जा रही घोषणाओं पर भले ही राजनीति तेज हो गयी हो, लेकिन योगी फिर भी अपने काम में जुटे हुए हैं। अब उन्होंने इसी क्रम में कुछ नई घषणाएं की है...

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिये निर्देश
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिये निर्देश


लखनऊ: कोरोना वैश्विक महामारी और लकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश लौटने वाले प्रवासी कामगारों को लेकर सीएम योगी की घोषणाओं पर भले ही राजनीति हो रही हो, लेकिन यूपी सरकार प्रवासियों की समस्याओं को हल करने की दिशा में लगातार आगे बढती जा रही है। सीएम योगी अपने गृह राज्य यूपी लौटे श्रमिकों की समस्याओं का हर हाल में समाधान करने में जुटे है। इसके लिये उन्होंने फिर कुछ नये एलान किये और अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिये।

सीएम योगी पहले ही कह चुके हैं कि प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश के अलावा देश और दुनिया में जहां कहीं भी जाएगा प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी। सीएम योगी ने पहले भी बड़ी संख्या में लौटे प्रवासी मजदूरों के साथ हुई समस्याओं को लेकर बड़ी चिंता जताई और इसके लिये राज्य सरकारों को दोषी ठहराया था।

अब सीएम योगी ने सोमवार को पारंपरिक कामगारों के लिये कई नई घोषणाएं कि, ताकि वे राज्य में भली-भांति जीवन यापन और परिवार का भरण-पोषण कर सकें। योगी ने प्रधानमंत्री राहत पैकेज से मिली धनराशि से कामगारों के लिए आवास निर्माण की योजना पर भी काम करने का आलान किया। उन्होंने कहा कि डोरमेट्री बनाकर कामगारों को रहने की अच्छी सुविधा दी जा सकेगी। इस संबंध उन्होंने अधिकारियों को योजना बनाने के निर्दश भी दिये।

इसके अलावा सीएम योगी ने राज्य में कामगारों का डेटा बैंक बनाने की घोषणा की उन्हें एमएसएमई सेक्टर, एक जिला- एक उत्पाद योजना और विश्वकर्मा श्रम सम्मान आदि जैसी राज्य सरकार की योजनाओं में रोजगार उपलब्ध कराने में आसानी हो। इसी तरह कृषि, डेयरी, पशुपालन आदि से जुड़ी गतिविधियों में भी रोजगार की संभावनाएं तलाशने को कहा गया। इसके अलावा श्रमिकों के बैंक खातों का विवरण भी लेने के निर्देश दिये गये। 
 










संबंधित समाचार