UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले BSP के 6 और BJP का 1 विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले बीएसपी के 6 विधायकों और भाजपा के एक विधायक ने सपा का दामन थामा है। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

BSP के 6 और BJP का 1 विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल
BSP के 6 और BJP का 1 विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल


लखनऊः उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के एक और बहुजन समाज पार्टी के छह विधायकों ने शनिवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया।

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा विधायक राकेश राठौर और बसपा के असलम राइनी, मुजतबा सिद्दिकी, हरगोविंद भार्गव, सुषमा पटेल, असलम अली चौधरी और हाकिम लाल बिंद को पार्टी में शामिल करते हुए उसकी सदस्यता ग्रहण कराई। 

राकेश राठौर सीतापुर सदर सीट से भाजपा के विधायक है। जबकि राइनी श्रावस्ती की भिनगा सीट से, सिद्दिकी प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से, भार्गव सीतापुर की सिधौली सीट से, पटेल बादशाहपुर की मुंगरा सीट से, चौधरी हापुड़ की ढोलाना सीट से और बिंद प्रयागराज की हंडिया सीट से विधायक हैं।

इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत लोग हैं जो सपा में शामिल होना चाहते हैं। चुनाव आने तक भाजपा 'भागता परिवार' ही रह जाएगी। इस चुनाव में भाजपा का सफाया होना तय है। उन्होंने भाजपा का घोषणा पत्र पढ़ा और कहा कि भाजपा ने किसानों से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया। न तो उनकी आय दोगुनी हुई और न ही ऐसे प्रयास हुए जिससे उनका जीवन बेहतर हो।

अखिलेश यादव ने कहा कि मेट्रो ना झांसी में बनी, ना गोरखपुर में बनी। हमारी सरकार में जो मेट्रो बनी थी, उसी का काम बीजेपी सरकार धीरे-धीरे आगे बढ़ा रही है। इस बार जनता में आक्रोश है। किसी को न्याय नहीं मिल रहा है।










संबंधित समाचार