देवरियाः डिप्टी सीएम ने देवरिया जिले में किया 13 अरब की परियोजना का शिलान्यास

डीएन संवाददाता

उत्तर-प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज देवरिया का दौरा किया, जहां उन्होंने जिलेवासियों को 60 से अधिक योजनाओं का तोहफा दिया है।

उपमुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करते अन्य नेता
उपमुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करते अन्य नेता


देवरिया: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरूवार को देवरिया के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने जिले को कई योजनाओं का सौगात दिया। यहां पर भागवत भगत खंजड़ी वाले की जयंती पर डिप्टी सीएम ने विशाल जनसभा को संबोधित भी किया और सरकार द्वारा किए जा रहे विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने का वादा किया। 

उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाटपाररानी क्षेत्र के बंगरा बाजार में कहा कि देश मे मोदी व प्रदेश में योगी जी की सरकार निरन्तर जन हित के कार्य कर रही है,। सरकार भ्रष्टाचार और अराजकता पर रोक लगाने के लिए बेहतर कार्य संस्कृति के माध्यम से कार्य हो रहा है।

जनसभा में उमड़ी भीड़

इस अवसर पर उन्होंने 60 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया। यह परियोजना करीब 13 अरब की परियोजना बताई जा रही है। रैली को संबोधित कर रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमें स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए।

मौर्य ने कहा कि अंग्रेजों की गुलामी के दौरान बहुत से स्वाभिमानी लोगो ने अंग्रेजो के विरुद्ध जन जागरण करने में अपने जान को न्योछावर किया। इनमें एक नाम भागवत भगत खंजड़ी वाले का भी रहा है। उन्होंने गरीबों को आश्वासन दिया है कि उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में गरीबो का हक कोई नही लूट पायेगा, ऐसा करने वाला कड़े दंड का भागी होगा। उन्होंने साल 2019 में एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने का दावा किया। 
 










संबंधित समाचार