यूपी फतह के बाद दिल्ली पहुंचे CM योगी, PM मोदी और BJP के शीर्ष नेतृत्व संग इन मुद्दों पर करेंगे बैठक, जानिये पूरा कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के शीर्ष नेतृत्व संग बैठक करेंगे और कई अहम फैसले लिये जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली पहुंचे सीएम योगी (फाइल फोटो)
दिल्ली पहुंचे सीएम योगी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं। सीएम योगी यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के संग बैठक करेंगे। इस बैठक में यूपी में शपथ ग्रहण समारोह की तिथि समेत नये मंत्रिमंडल के गठन, डिप्टी सीएम आदि विषयों पर चर्चा होने और इन पर फैसला लिये जाने की संभावना है। बताया जाता है कि फिलहाल यूपी के कार्यवाहक सीएम के रूप में योगी आदित्यनाथ पूरे होमवर्क के साथ दिल्ली पहुंचे हैं। वह दो दिन तक दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। वह शाम पांच बजे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।

योगी आदित्यनाथ आज सुबह करीब नौ बजे दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड करने के बाद नई दिल्ली के यूपी सदन पहुंचे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ का दिन में एक बजे बीएल संतोष से मिलने का कार्यक्रम है। 

जानकारी के मुताबिक योगी तीन बजे उप राष्ट्रपति एम.वैंकैया नायूड से मिलेंगे। पांच बजे वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट करेंगे। छह बजे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद रात में आठ बजे रक्षा मंत्री तथा लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह से मिलेंगे। गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात के सूरत दौरे पर है, इसलिये सीएम योगी और अमित शाह की मुलाकात आज मुश्किल है।

जानकारी के मुताबिक भाजपा के शीर्ष नेतृत्व तथा संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्रियों के शपथ की तारीख तय होगी। प्रदेश में दो उप मुख्यमंत्री तथा कैबिनेट मंत्रियों के नाम पर भी मुहर लगेगी। बता दें कि योगी की पिछली सरकार में डिप्टी सीएम रहे केपी मौर्य सिराथू से विधानसभा चुनाव हार गये है। ऐसे में माना जा रहा है कि यूपी में केपी मौर्य की जगह डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी किसी अन्य बड़े नेता को दी जा सकती है।










संबंधित समाचार