UP Assembly Election: चुनावी सरगर्मियों के बीच पीएम मोदी की UP के BJP सांसदों के साथ बैठक, कई अहम मुद्दों पर चर्चा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की तेज होती सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भाजपा सांसदों के साथ एक अहम बैठक की। समझा जाता है कि इस बैठक कई चुनावी रणनीति समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। पूरी रिपोर्ट

पीएम मोदी ने की यूपी के भाजपा सांसदों संग बैठक (फाइल फोटो)
पीएम मोदी ने की यूपी के भाजपा सांसदों संग बैठक (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की तेज होती सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूपी के भाजपा सांसदों के साथ एक अहम बैठक की। अबसे थोड़ी देर पहले ही दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग पर संपन्न हुई इस बैठक में यूपी की चुनावी रणनीति समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इससे पहले पीएम मोदी ने इसी तर्ज पर पहले पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों के भाजपा सांसदों के साथ बैठक की थी।

बैठक संपन्न होने के बाद वापस लौटते सांसद

जानकारी के मुताबिक पीएम की इस बैठक में उत्तर प्रदेश भाजपा के कुल 40 सांसदों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सांसद शामिल हैं। पीएम मोदी ने सभी सांसदों संग साथ नाश्ते की टेबल पर चर्चा की।

चुनाव आयोग जल्द ही यूपी विधान सभा चुनाव की घोषणा कर सकता है। ऐसे में भाजपा भी अपनी तैयारियों को धार देने में जुटी हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी भी विधानसभा चुनाव के लिए लगातार यूपी के दौरे कर रहे हैं।










संबंधित समाचार