गोरखपुर: सीएम योगी ने किया एम्स का निरीक्षण, डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल बनाने के निर्देश

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर एम्स की की ओपीडी का निरीक्षण किया और वहां कोविड-19 अस्‍पताल बनाने के निर्दश दिये। पूरी खबर..

एम्स ओपीडी का निरीक्षण करते सीएम योगी
एम्स ओपीडी का निरीक्षण करते सीएम योगी


गोरखुपर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एम्स की ओपीडी का निरीक्षण  किया। इस मौके पर उन्होंने एम्स निदेशक को यहां शीघ्र एक कोविड-19 अस्‍पताल बनाये जाने का भी निर्देश दिया। कोरोना मरीजों के लिये डेडिकेटट यह अस्पताल दो चरणों में बनकर पूरा होगा। इस दौरान सीएम योगी ने एम्स की टेलीमेडीसिन व्यवस्था समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाओं और कोरोना के लेकर की गयी तैयारियों की भी जानकारी भी ली।

यह भी पढें.. UP Flood: सीएम योगी ने लिया यूपी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा, राहत कार्यों में तेजी के निर्देश

चंद मिनटों के निरीक्षण के दौरान सीएम योगी के निर्देश पर डायरेक्टर ने बताया कि कार्यदाई संस्था द्वारा 30 जुलाई तक यहां कोविड-19 अस्पताल बनाने का वादा किया है। अस्पताल का निर्माण कार्य दो चरणों में पूरा किया जायेगा। 

जानकारी के मुताबिक यहां पहले लेवल वन अस्पताल बनाया जाएगा, जिसमें बिना लक्षण वाले मरीजों को भर्ती किया जाएगा। पहले चरण में अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के लिये 50 बेड का तैयार किये जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण में 50 बेड और बढ़ाए जाएंगे। दूसरा चरण का लेबल टू अस्पताल होगा, जिसमें कोरोना लक्षण वाले मरीज भर्ती होंगे।

यह भी पढें..Ram Mandir: सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, रामलला के दर्शन कर भूमि-पूजन की तैयारियों का जायजा

कार्यदाई संस्था 30 जुलाई तक पहले चरण का अस्पताल बनाकर देगी जबकि इसके बाद 15 दिन के अंदर कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल तैयार किया जायेगा। दोनों को मिलाकर यहां कुल 100 बेड वाला अस्पताल बनाया जायेगा।

इसके अलावा सीएम योगी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई जायजा लेने के बाद संबंधित विभागों और अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने, इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरतने और राहत सामाग्री की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश भी दिये। सीएम योगी ने राज्य में बाढ की स्थिति को लेकर अलग-अलग जगहों पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की और उन्हें जरूरी निर्देश भी दिये।
 










संबंधित समाचार