UP CM योगी आदित्यनाथ आज शाम पहुंचेंगे दिल्ली, बनेगी ये नई रणनीति, जानिये पूरा कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानि गुरुवार शाम दो राजधानी दिल्ली के दौरे पर पहुंचने वाले हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये सीएम योगी का पूरा कार्यक्रम

दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे सीएम योगी (फाइल फोटो)
दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे सीएम योगी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की तैयारियों के बीच यूपी सीएम योगी आदित्नाथ आज शाम को दिल्ली पहुंच रहे है। सीएम योगी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। वे यहां पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और यूपी चुनाव को लेकर 'बूथ विजय अभियान' की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। दिल्ली में व्यस्त कार्यक्रमों के बाद सीएम योगी 20 अगस्त यानि कल लखनऊ वापस लौटेंगे। 

जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ आज शाम 7:50 मिनट पर दिल्ली स्थित यूपी सदन पहुंचेंगे। अपनी इस दिल्ली यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान यूपी विधान सभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की जायेगी। 

बता दें कि विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिये भाजपा यूपी में 23 अगस्त से 'बूथ विजय अभियान' की शुरुआत करने जा रही है। सूत्रों के अनुसार भाजपा अध्यक्ष नड्डा 2700 बूथ के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद स्थापित करेंगे। दिल्ली दौरे के दौरान 'बूथ विजय अभियान' की रणनीति भी बनाई जायेगी।  










संबंधित समाचार