सीएम योगी आदित्यनाथ: भारत के विकास के लिए उत्तर प्रदेश का विकास जरूरी है..

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की मदद से आयोजित पंचायती राज दिवस का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने वीआईपी कल्चर, गंदगी, बिजली समेत तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


लखनऊ: पंचायती राज दिवस के मौके पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए योगी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश के विकास के लिए य़ूपी का विकास जरूरी है इसलिए मोदी राज्य को तवज्जों दे रहे हैं। योगी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के साथ-साथ स्मार्ट गांव और अंतिम व्यक्ति को विकास से जोड़ना हमारी पहली प्राथमिकता है।

सीएम योगी के संबोधन की 15 खास बातें

1.    बिजली सुधार के लिए कार्यक्रम में तेजी लाएंगे
2.    हम बीमारियों को दूर करने और स्वच्छता के काम में तेजी लाएंगे
3.    स्वच्छता के लिए केंद्र सरकार भी पैसा दे रही है, ग्राम पंचायत इन पैसों का इस्तेमाल करे
4.    प्रदेश में हर गरीब की झोपड़ी तक बिजली पहुंचाएंगे
5.    पीएम ने भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ अभियान छेड़ा है, सभी ग्राम पंचायत को इसमें मदद करनी चाहिए
6.    हर ग्राम पंचायत को कैशलेस काम करना चाहिए
7.    हमें आधुनिकता के साथ जुड़ना होगा

8.    गरीबों के विकास के लिए यूपी के 59 हजार गांवों में मदद की जाएगी
9.    गांवों में साक्षरता, गरीबी और स्वच्छता के लिए काम करना जरूरी है, गांव के पंचपरमेश्वर को इस बारे में ध्यान देना होगा
10.    अब खातों को सीज नहीं किया जाएगा और लंबे समय तक खातों को बंद नहीं रखा जाएगा
11.    2018 तक यूपी को खुले में शौच से मुक्त करेंगे
12.    नई सरकार आने के बाद जनता को कोई भी प्रताड़ित नहीं करेगा 
13.    उत्तर प्रदेश के सभी 71 जिलों को पूर्ण बिजली मिलेगी
14.    अगर बिजली की चोरी रुकेगी तो सभी ग्रामीण इलाकों में भी 24 घंटे बिजली पहुंचेगी
15.    VIP लोकतंत्र में VIP जनता होती है

राजधानी में आयोजित इस कार्यक्रम में यूपी समेत देश के तमाम प्रदेशों की 209 पंचायतों के अधिकारियों समेत तीन हज़ार पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे। इस कार्यक्रम में सभी को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि पंचायतों के सशक्तीकरण के लिए इस साल आयोजन का थीम ‘स्मार्ट गांव से बनेगा नया भारत’ रखी गई है।
 










संबंधित समाचार