Mukhtar Abbas Naqvi Resigns: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में आज केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह की तारीफ की। बैठक के कुछ देर बाद नकवी के इस्तीफे की खबर सामने आयी। इस बात के भी कयास लगाये जा रहे हैं कि आरसीपी सिंह भी इस्तीफा दे सकते हैं।
बड़ी खबर: मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा #MukhtarAbbasNaqvi pic.twitter.com/GFaFN1ZQX1
यह भी पढ़ें | ‘सनातन धर्म’ पर विवादित टिप्पणी करने वाले उदयनिधि को मंत्रिमंडल से हटाया जाए
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 6, 2022
कल यानि गुरूवार को नकवी और आरसीपी सिंह का राज्यसभा सांसद के तौर पर अंतिम दिन है।
नकवी को बीजेपी ने पिछले दिनों हुए राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में कहीं से उम्मीदवार नहीं बनाया था, तभी से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी उन्हें कोई नयी भूमिका सौंप सकती है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: इस्तीफे के बाद यूपी के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल का भावुक पत्र आया सामने