Bharat Bandh: भारत बंद-चक्का जाम को लेकर सरकार ने जारी की एडवायजरी, कड़ी सुरक्षा-शांति के लिये राज्यों को ये निर्देश

डीएन ब्यूरो

किसान संगठनों की ओर से कल मंगलावार को किये जाने वाले 'भारत बंद' को लेकर केंद्र सरकार ने एक एडवायजरी जारी कर राज्य सरकारों को जरूरी उपाय बरतने को कहा है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

किसानों ने कल पूरे दिन बंद और तीन बजे तक चक्का जाम का किया ऐलान
किसानों ने कल पूरे दिन बंद और तीन बजे तक चक्का जाम का किया ऐलान


नई दिल्‍ली: तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 11 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों ने कल मंगलवार को भारत बंद का ऐलान किया है। किसानों के भारत बंद को कई राजनीतिक पार्टियों, नेताओं, संगठनों और शख्सियतों का भी समर्थन है। केंद्र सरकार ने कल होने वाले इसी 'भारत बंद' के मद्देनजर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जरूरी एडवाइजरी जारी कर जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये हैं और हर हालत में सुरक्षा व शांति बनाये रखने को कहा गया है।

किसानों के आंदोलन को देश के ट्रांसपोर्टरों ने भी अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। देश के ट्रांसपोर्टरों की सबसे बड़ी संस्था ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने कल पूरे देश में चक्का जाम की घोषणा की है।

सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों और केंद्र शासिल प्रदेशों के लिये जारी की गयी जरूरी एडवायजरी में कहा गया है कि किसानों के 'भारत बंद' के दौरान हर हाल में हर जगह शांति व्यस्था बनी रहे। किसी भी तरह की हिंसा या उपद्रव नहीं हो, इसे लेकर राज्यों को जरूरी उपाय करने को भी कहा गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी देशव्यापी एडवायजरी व दिशा-निर्देशों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के मद्देनजर बनायी गयी गाइडलाइंस का पालन करना भी सुनिश्चित करने का कहा गया है। सरकार ने कहा है कि कोरोना से बचाव को लेकर जो गाइडलाइन पहले जारी की गई है, उसका हर हाल में पालन किया जाए और प्रदर्शनों के दौरान शारीरिक दूरी बरकरार रखी जाए। 

सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों में किसान संगठनों और उनके समर्थन में विपक्षी दलों द्वारा भारत बंद के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यस्था करने को कहा गया है और साथ ही शांति सुनिश्चित करने के आदेश दिये गये हैं।

देश के ट्रांसपोर्टरों की सबसे बड़ी संस्था ऑल इडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने भी कल के भारत बंद का समर्थन कर चक्का जाम करने का ऐलान किया है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पूर्व प्रेसीडेंट और पंजाब ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान चरणजीत सिंह लोहारा ने किसानों के समर्थन में 8 दिसंबर को चक्का जाम करने का ऐलान किया है। इस दौरान परिवहन संघ, ट्रक यूनियन, टेंपो यूनियन सभी ने बंद को सफल बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह बंद पूरे भारत में होगा। 

ट्रांसपोर्टरों के अलवा किसानों के कल बुलाये गये भारत बंद को कई कारोबारी संगठनों समेत विपक्षी राजनैतिक दलों और कई प्रमुख शख्सियतों का भी समर्थन प्राप्त हैं।










संबंधित समाचार