Budget 2022: बजट में युवाओं को 16 लाख नौकरियां देने का वाद, 400 नई वंदेभारत ट्रेनें, जानिये बजट की खास बातें
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला निर्माला सीतारमण संसद में पेपरलेस बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने बजट भाषण कई ऐलान किये है। डाइनामाइट न्यूज़ में जानिये बजट की खास बातें
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं। इस बार भी पेपरलेस बजट पेश किया जा रहा है। निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद संसद पहुंची। बजट के कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है और इस समय वित्त मंत्री बजट पेश कर रहीं हैं। बजट पर ताजा अपडेट के लिये बने रहे डाइनामाइट न्यूज़ के साथ।
बजट 2022 में सरकार ने देश के युवाओं को 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया है। बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी।
तकनीक का इस्तेमाल खेती में भी होगा। किसान ड्रोन का इस्तेमाल होगा. इससे फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेख, कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा।
सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने का ऐलान किया है। दिव्यागों को भी कर राहत का ऐलान किया गया है। नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना है. अगले 2 एसेसमेंट साल तक अपडेटेड ITR संभव होगी।
राज्यों की मदद के लिए 1 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसमें राज्यों को 50 साल के लिए बगैर ब्याज कर्ज भी दिया जाएगा।
इलेक्ट्रोनिक्स पर लगने वाले टैक्स में छूट मिलेगी। वहीं रत्न और आभूषण पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है। नकली गहनों पर कस्टम ड्यूटी 400 रुपये प्रति किलो रहेगी।स्टील के स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी एक और साल के लिए बढ़ाई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Budget Highlights: आम बजट में रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिये 5 योजनाएं, जानिये पूरा अपडेट
बजट 2022 में ऐलान किया गया है कि North East के विकास के लिए योजना लॉन्च होगी. इससे वहां के लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा।
बड़े पैमाने पर ई-वाहन के चार्जिंग स्टेशन नहीं मिल पाते क्योंकि जगह की कमी होती है. इसलिए बैटरी अदला-बदली नीति लाई जाएगी।
5G की लॉन्चिंग के लिए स्कीम लाई जाएगी. सभी गांवों, लोगों तक इंटरनेट की पहुंच होनी चाहिए।
डिजिटल करेंसी को इसी वित्त वर्ष चालू किया जाएगा। सार्वजनिक निवेश को बने रहने की जरूरत है। फिलहाल ग्रीन बॉन्ड के जरिए पैसे जुटाए जाएंगे। सार्वजनिक निवेश के साथ निजी निवेश को प्रेरित करने की योजना है।
आर्टिफिशीयल इंटेलीजेंसी (AI) तकनकी, ड्रोन तकनीक और सेमी कंडक्टर्स में अपार संभावनाएं हैं, इन्हें बढ़ावा दिया जाएगा।
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा दिया जाएगा. कुल खरीदी बजट में से 68% को घरेलू बाजार से खरीदी पर खर्च किया जाएगा. इससे रक्षा उपकरणों के आयात पर निर्भता कम होगी. पिछले वित्त वर्ष से यह 58 फीसदी ज्यादा है।
यह भी पढ़ें |
Budget 2022: संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री, बजट को मिली कैबिनेट की मंजूरी, जल्द पेश होने वाला है बजट, जानिये ताजा अपडेट
बजट 2022-23 में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इनके लिए 48 हजार करोड़ का फंड रखा गया है।
वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं कि अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी।
इससे पहले बजट के लिये पीएम मोदी के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, रेलवे, संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी इस कैबिनेट मीटिंग में शामिल रहे।
बता दें कि संसद का बजट सत्र 2022 कल 31 जनवरी से शुरू हो चुका है। कल राष्ट्रपति में बजट सत्र के शुरूआत के मौके पर संसद के दोनों सदन को संबोधित किया। बजट सत्र का आज दूसरा दिन है।