यूपी में दो पीपीएस अफसरों के तबादले, जल्‍द बड़े पैमाने पर फेरबदल के आसार

डीएन ब्यूरो

उत्‍तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद से ही तबादलों की रफ्तार दोगुनी हो गई है। जिला हो या प्रदेश स्‍तर, दोनों जगहों पर जमे बैठे अफसरों के धड़ाधड़ तबादले हो रहे हैं। आज दो पीपीएस अधिकारियों का स्‍थानांतरण कर दिया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


लखनऊ: प्रदेश में तबादलों का दौर शुरू हो चुका है आए दिन एक न एक अधिकारी को इधर से उधर भेजा जा रहा है। आज यूपी के दो पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए।

यह भी पढ़ें: कैबिनेट सचिव पीके सिन्‍हा को फिर मिला एक्‍सटेंशन, सभी कयासों पर मोदी ने लगाया विराम

 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

जिला प्रतापगढ़ पश्चिम के अपर पुलिस अधीक्षक शिवाजी को भ्रष्‍टाचार निवारण संगठन, लखनऊ का अपर पुलिस अधीक्षक बना कर भेजा गया है। वहीं लखनऊ में भ्रष्‍टाचार निवारण संगठन, लखनऊ का अपर पुलिस अधीक्षक का पद संभाल रहे दिनेश कुमार को प्रतापगढ़ पश्चिम का अपर पुलिस अधीक्षक का पदभार सौंपा गया है। 

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई.. 60 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल को भेजा पुलिस लाइन, कईयों के तबादले

वहीं माना जा रहा है कि जल्‍द ही यूपी में बड़े पैमाने पर आईएए, आईपीएस और पीपीएस का तबादला होगा। सूत्रों की माने तो प्रमोशन पाकर अफसरों को जल्द ही कप्तानी मिलेगी। माना जा रहा है कि अगले एक दो दिन में तबादलों की एक्‍सप्रेस अपने फरमानों के साथ चल निकलेगी। 

यह भी पढ़ें | भाई राहुल संग प्रियंका गांधी ने लखनऊ में किया रोड शो..उमड़ा जनसैलाब

यह भी पढ़ें: 24 घंटे में योगी ने किये 7 अफसर निलंबित, मचा हड़कंप.. ये है वजह










संबंधित समाचार