Crime News: राजस्थान के दौसा में दो पक्षों में गोलीबारी, युवती समेत दो लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के दौसा जिले में सोमवार को दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक युवती समेत दो लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये।

दो गुटों में गोलीबारी (फाइल)
दो गुटों में गोलीबारी (फाइल)


जयपुर:  राजस्थान के दौसा जिले में सोमवार को दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक युवती समेत दो लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये।

दौसा के पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि पालोदा गांव में दो परिवारों के सदस्य सड़क हादसे के पुराने विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए। झड़प के दौरान एक परिवार ने गोलियां चलाईं जिसमें हीरालाल योगी (60) और 20 वर्षीय लड़की की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Murder in UP: मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, हथियार लहराते बदमाश फरार

उन्होंने बताया कि शवों को महुवा कस्बे के एक सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार महुवा थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और उन्हें शांत कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधीक्षक ने कहा कि अभी तक शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार










संबंधित समाचार