झोपडी में आग लगने से मां-बेटी की जलकर मौत, पति समेत तीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के बीकानेर जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर रात एक झोपड़ी में आग लगने से एक महिला और उसकी एक साल की मासूम बेटी की जल कर मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आग लगने से मां-बेटी की मौत
आग लगने से मां-बेटी की मौत


जयपुर: राजस्थान के बीकानेर जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर रात एक झोपड़ी में आग लगने से एक महिला और उसकी एक साल की मासूम बेटी की जल कर मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि चाण्डासर गांव में एक झोपड़ी में लगी आग में ममता सांसी (22) और उसकी एक वर्षीय बेटी खुशी की जलने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि झोपड़ी में लगी आग के दौरान महिला का पति रेवताराम आग से बचने के लिये झोपड़ी से बाहर निकल गया था और उसी दौरान झोपडी मां-बेटी पर गिर गई और वो बाहर नहीं निकल सके ।

सिंह ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।

उन्होंने बताया कि मृतका के पिता इसरराम ने पति, ससुर, और सास पर उसे जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर पति, ससुर, और सास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, हालांकि, इस संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि पति से पूछताछ में पता चला की आग में उसके भी दोनों हाथ जल गये हैं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।










संबंधित समाचार