Crime News: हत्या के मामले में बदमाशों ने की आरोपी की गोली मारकर हत्या, दो पर गोलीबारी, जानिये राजस्थान के ये मामला
राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार दोपहर लगभग 12 बदमाशों ने हत्या के एक मामले के दो आरोपियों पर गोलीबारी की जिसमें एक आरोपी की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार दोपहर लगभग 12 बदमाशों ने हत्या के एक मामले के दो आरोपियों पर गोलीबारी की जिसमें एक आरोपी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब पुलिस का एक दल इन आरोपियों को रोडवेज की एक बस से जयपुर से भरतपुर लेकर जा रहा था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने पत्रकारों को बताया कि बदमाशों के हमले में दो आरोपी घायल हो गए जिनमें से कुलदीप नामक एक आरोपी को चिकित्सकों ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे विजयपाल की हालत स्थिर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: भरतपुर में किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर निर्मम हत्या में बड़ा अपडेट, मृतक का भाई गिरफ्तार
पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार हत्या के एक मामले में आरोपी कुलदीप जघीना और विजयपाल को पुलिस जयपुर केंद्रीय जेल से भरतपुर ला रही थी।
इसके अनुसार बुधवार दोपहर भरतपुर के हलेना पुलिस थाने के अंतर्गत अमोली टोल प्लाजा के निकट एक कार और दो मोटरसाइकिल से आये बदमाशों ने बस को रोका और उसमें सवार हो गये।
पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार बदमाशों ने बस में मौजूद पुलिसकर्मियों पर मिर्च पाउडर फेंका और दो आरोपियों-कुलदीप जघीना और विजयपाल पर गोली चला दी।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की दर्दनाक मौत
पुलिस ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि कुछ हमलावर बस के अंदर मौजूद थे या सभी ने एक साथ बस को टोल प्लाजा पर रोका और उसमें सवार हुए।
जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने बताया कि एक हेड कांस्टेबल सहित सात अन्य सुरक्षाकर्मी इन दोनों (कुलदीप और विजयपाल) को पेशी के लिए भरतपुर लेकर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षाकर्मी ठीक हैं।
वहीं एक पुलिस प्रवक्ता के अनुसार राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने भरतपुर में गोलीबारी की घटना को गंभीरता से लिया है और पूरे मामले के बारे में जानकारी ली है।