गोवा के स्कूल से लापता दो नाबालिग लड़कियां तीन घंटे के अंदर मिलीं

डीएन ब्यूरो

पणजी के पास अपने स्कूल से दो किशोरियां लापता हो गईं और बाद में पुलिस ने तीन घंटे के भीतर उन्हें गोवा की राजधानी के एक समुद्र तट पर ढूंढ निकाला। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्कूल से लापता दो नाबालिग लड़कियां तीन घंटे के अंदर मिलीं
स्कूल से लापता दो नाबालिग लड़कियां तीन घंटे के अंदर मिलीं


पणजी:  पणजी के पास अपने स्कूल से दो किशोरियां लापता हो गईं और बाद में पुलिस ने तीन घंटे के भीतर उन्हें गोवा की राजधानी के एक समुद्र तट पर ढूंढ निकाला। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अगासैम थाने के अधिकारी ने बताया कि यहां से आठ किलोमीटर दूर स्थित सिरीदाओ में एक सरकारी माध्यमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 13 और 14 साल की दो लड़कियां स्कूल से लापता हो गई हैं।

शिकायत दोपहर करीब डेढ़ बजे अगासैम थाने में दर्ज की गई, जिसके बाद पुलिस कर्मियों की तीन टीम ने लड़कियों की तलाश शुरू की।

इंस्पेक्टर विक्रम नाइक ने कहा कि पुलिस ने अन्य छात्रों से पूछताछ की लेकिन कोई भी लड़कियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका।

पुलिस टीम ने अगासैम, पणजी शहर और पुराने गोवा के विभिन्न इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

नाइक ने कहा कि लड़कियां अपने मोबाइल फोन नहीं ले गई थीं। हालांकि, पुलिस ने उनके फोन नंबरों को निगरानी में रखा और कॉल डिटेल रिकॉर्ड लेकर उनका विश्लेषण किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘तकनीकी सहायता और अन्य स्रोतों की मदद से जानकारी जुटाई गई और दोनों लड़कियों को शाम साढ़े चार बजे यहां मिरामार समुद्र तट पर खोज निकाला गया।’’

पुलिस ने मामले में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

 










संबंधित समाचार