गोवा में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी

डीएन संवाददाता

गोवा की सभी 186 पंचायतों के लिए आज मतदान शुरू हो गया।

फ़ाइल फ़ोटो
फ़ाइल फ़ोटो


पणजी: गोवा की सभी 186 पंचायतों के लिए आज सुबह मतदान शुरू हो गया।

मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें नहीं देखी गइर्ं।

चुनाव 186 पंचायतों के लिए हो रहे हैं जिसमें 1,450 वार्ड हैं। इसमें से 540 वार्ड अनुसूचित जाति..जनजाति :एससी.एसटी: और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों लिए आरक्षित हैं, और 490 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित रखें गए हैं जिनमें से 323 सामान्य श्रेणी की महिलाओं के लिए हैं।

यह भी पढ़ें | पंचतत्व में विलीन हुए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर..लोगों के आंखों से बहने लगे आंसू

पांच हजार 297 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है और 7.49 लाख लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

यह भी पढ़ें: गोवा: आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में 3 गिरफ्तार

राज्य चुनाव आयोग के पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक करीब 70 फीसदी मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील, अति संवेदशनशील और जोखिम वाले केंद्रों के तौर पर की गई है।

यह भी पढ़ें | भारतीय नौसेना का MiG-29k एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट को सुरक्षित बाहर निकाला

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और करीब 6,500 पुलिसकर्मी 1,246 मतदान केंद्रों की सुरक्षा कर रहे हैं जहां पर मतपत्रों से मतदान होगा।

मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।
 










संबंधित समाचार