दिल्ली, गोवा और आंध्र प्रदेश की चार विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी
दिल्ली, गोवा और आंध्र प्रदेश की चार विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है। यह मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा ।
नई दिल्ली: दिल्ली, गोवा और आंध्र प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। आंध्र प्रदेश की नंद्याल, गोवा की दो सीट वालपोई एवं पणजी और दिल्ली की बवाना सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।
यह मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा और इस वोटिंग के नतीजे 28 अगस्त को घोषित किये जाएंगे। चुनाव आयोग इन सभी सीटों पर ईवीएम और वीवीपैट के जरिए मतदान करा रहा है। इस वोटिंग में सबसे दिलचस्प मुकाबला दिल्ली की बवाना सीट पर देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें |
देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिये वोटिंग जारी, यूपी की गोला सीट सुर्खियों में, जानिये ये अपडेट
बवाना सीट पर तीन मुख्य पार्टी भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जीत की उम्मीद लगाये हुए हैं। उत्तर पश्चिम दिल्ली की इस विधानसभा सीट पर कुल 379 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमे तीन लाख के करीब मतदाता वोट डालेंगे।
यह भी पढ़ें |
15 सितंबर को होंगे यूपी विधान परिषद के उपचुनाव