Raebareli News: रायबरेली में चोरों का आतंक! जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले 2 शातिर को दबोचा
रायबरेली की जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन से ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों पर अभियोग पंजीकृत कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए रचा गया बांग्लादेशियों को नागरिकता दिलाने का षड्यंत्र
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जीआरपी थाना प्रभारी विनोद कुमार कुशवाहा ने बताया कि सोमवार को रेलवे स्टेशन से ट्रेनों में चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में श्रीकृष्ण यादव (23 वर्ष), पुत्र रामसुंदर, निवासी सैठा रोड बलीपुर खुर्दवा, थाना गौरीगंज, जनपद अमेठी और सचिन गौतम (22 वर्ष), पुत्र रामखेलावन, निवासी पितई का पुरवा, खुशवपुर, थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
सलोन के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र कांड में 7 आरोपी गिरफ्तार, अब तक 17 अभियुक्त जा चुके हैं जेल
अभियुक्तों के पास से चोरी के विभिन्न कंपनियों के मोबाइल और अन्य वस्तुएं बरामद की गई हैं। उन्हें रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 4 के पश्चिमी छोर के पास गिरफ्तार किया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों, विशेष रूप से महिलाओं और पुरुषों के पर्स, मोबाइल, लैपटॉप आदि चोरी करते थे। अभियुक्तों पर बीएनस की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।