रायबरेली: एक शोरूम व एक दुकान से लाखों रुपये का सामान हुआ चोरी, एक शोरूम में चोरों ने किया असफल प्रयास, सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध

डीएन संवाददाता

रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंदर महिंद्रा के शोरूम में चोरों ने जमकर उत्पाद मचाया और लाखों रुपए चुरा कर ले गए। वहीं मरुति के शोरूम में भी चोरी का प्रयास किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सीसीटीवी में दिख रहे नकाबपोश लोग
सीसीटीवी में दिख रहे नकाबपोश लोग


रायबरेली: हरचंदपुर थाना क्षेत्र में बीती रात महेन्द्रा कम्पनी के शोरूम के साथ एक दुकान में भी चोरों का आतंक देखने को मिला। वहीं मारुति के शोरूम में भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया। दो जगहों से एक ही रात में चोर लाखों रुपये का कैश व सामान चोर चुरा ले गए। वहीं पुलिस रात्रि गश्त की भी पोल खुल गई ।


डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिडौली गांव के पास हाईवे पर स्थित महिंद्रा एजेंसी के कैश काउंटर से लाखों का कैश लेकर चोर फरार हो गए। जिसकी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमे 4 नकाबपोश नजर आ रहे हैं।

ओम महिंद्रा कंपनी के सेल्स जीएम मनीष गुप्ता ने बताया कि सुबह जब वह यहां आए तो गार्ड ने बताया कि रात में शोरूम में चोरी हुई है। हम यहां आए और सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो उसमें चार लोग नजर आए। जिन्होंने का नकाब पहना हुआ था। हमारे कैश काउंटर से जो भी कैश रखा था वह काउंटर का शीशा तोड़कर ले गए। लगभग डेढ़ से 2 लाख केश लेकर फरार हो गए।

वहीं गंगागंज में मौजूद मारुति (केटीएल) में भी चोरी का प्रयास हुआ लेकिन चोर यहाँ सफल न हो सके। बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड के विरोध करने पर चोरों ने गार्ड को जमकर पीटा। गार्ड गंभीर रूप से घायल भी हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

 हरचंदपुर थाना क्षेत्र के  ही छतैया के पास पान की दुकान चलाने वाले संगम लाल की दुकान का है जहाँ चोरों ने निशाना बनाते हुए उसमे रखा सामान चुरा लिया। हाईवे के किनारे होने के बावजूद भी चोरों को पुलिस का तनिक भी डर नहीं लगा दुकान से लगभग 1500 रुपये व रखा सामान को चोर उठा ले गए। सुबह दुकानदार दुकान पर पहुंचा तो दुकान खुली हुई पाई। पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची 112 ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
 

अभी कुछ दिन पहले ही हाईवे के किनारे एक दुकान और होटल को चोरों ने लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया था अभी तक खुलासा भी नहीं हुआ। एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चोरों ने एक साथ तीन जगह धावा बोलकर लाखों रुपये पार कर गए। रात भर पुलिस मूकदर्शक बनके चारों तरफ लाठी पिटती रही वही चोर अपना काम आराम से करते हुए फरार हो गए।










संबंधित समाचार