रायबरेली: फर्जी तरीके से करोड़ो की जमीन बेचने वाला नटवरलाल अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार
रायबरेली पुलिस ने एक ऐसे नटवरलाल को गिरफ्तार किया है जिसने फर्जी आदमी खड़ा करके लाखो करोड़ो रूपये की जमीन का बैनामा करा लिया। अभियुक्त के पास से प्रतिबंधित विदेशी पिस्टल भी बरामद हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: जनपद में पुलिस ने एक ऐसे नटवरलाल को गिरफ्तार किया है जिसने फर्जी आदमी खड़ा करके लाखो करोड़ो रूपये की जमीन का बैनामा करा लिया। अभियुक्त के पास से प्रतिबंधित विदेशी पिस्टल भी बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें |
मासूम को कुँए में मरने के लिये छोड़ गई कलयुगी मां, पुलिस ने किया रेस्क्यू
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर नजूल का है। बताया जा रहा है कि न्यायालय के आदेश के बाद हुई पुनर्विवेचना में पुलिस ने भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज स्थित अंकुर ढाबा के पास अभियुक्त की गिरफ्तारी की है। जानकारी के मुताबिक 14 मार्च 2020 को शिव शंकर पुत्र मोहनलाल निवासी जैतूपुर थाना मिल एरिया द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया कि कमला देवी, रामकुमार व राजेश कुमार आदि ने परती की भूमि गाटा संख्या 1752 रकबा 2300 हेक्टेयर ग्राम अहमदपुर नजूल की जमीन को अज्ञात लोगों के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया। एक अज्ञात व्यक्ति को खड़ा करके उसकी जमीन का बैनामा कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Black Magic in Raebareli: तंत्र विद्या सिद्धि प्राप्त करने के लिये मामा ने मासूम के साथ क्या काम
जब इसकी भनक उसे लगी उसने कोर्ट में वाद दाखिल कर दिया। इस मामले में अज्ञात व्यक्ति की जब तलाश की गई तो शिव शंकर बनकर बैनामा कराने वाले व्यक्ति की पहचान पवन मौर्य पुत्र रामेश्वर मौर्य निवासी ग्राम तेंदुआ थाना डलमऊ के रूप में हुई जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। अपनी गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस को राज उगला और बताया कि इस पूरे खेल के पीछे अंकुर शुक्ला उर्फ अजितेश शुक्ला पुत्र देव शंकर शुक्ला निवासी ग्राम झकरासी थाना भदोखर था। जिसे पुलिस ने 7.62 बोर की अवैध पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।