ट्रम्प ने ईरान पर हमले को दी मंजूरी, चर्चा के बाद रोका अभियान

डीएन ब्यूरो

अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के उसके टोही विमान को मार गिराने के बाद कई ठिकानों पर हमले को मंजूरी प्रदान करने के बाद अपने फैसले को पलटते हुए अभियान को फिलहाल रोक देने का आदेश दिया है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प


मास्को: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के उसके टोही विमान को मार गिराने के बाद कई ठिकानों पर हमले को मंजूरी देने के बाद अपने फैसले को पलटते हुए अभियान को फिलहाल रोक देने का आदेश दिया है। दैनिक समाचार पत्र न्यूयाॅर्क टाइम्स ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने वेनेजुएला की चार तेल कंपनियों और नौ जहाजों पर लगाई पाबंदी.. ये है वजह

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी खुफिया ड्रोन विमान पर हमले के जवाब में राष्ट्रपति  ट्रम्प ने ईरान के रडार और मिसाइल ठिकानों पर हमले को मंजूरी प्रदान की थी , लेकिन प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ गहन चर्चा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिलहाल अभियान रोक देने का आदेश दिया। (वार्ता)










संबंधित समाचार