महराजगंज जनपद से सटे नेपाल बार्डर पर जबरदस्त तस्करी जारी, पुलिसिया छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में राशन बरामद, तस्कर फरार, दबिश जारी

डीएन संवाददाता

जनपद के सीमावर्ती इलाके में तस्करी रुकने का नाम ही नही ले रहा है। छापेमारी में भारी मात्रा में राशन बरामद किया गया। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

नदी के किनारे पर छापेमारी के दौरान बरामद राशन
नदी के किनारे पर छापेमारी के दौरान बरामद राशन


महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र मे खाद,चावल,धान तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र के दर्ज़नों घाटों से लगातार बड़े पैमाने पर तस्करी जारी है। इस पर न तो पुलिस लगाम लगा पा रहीं ना ही एसएसबी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस और एसएसबी की छापेमारी मे 4 बोरी चावल और 20 बोरी धान तो आज पकड़ लिया गया लेकिन हर बार की तरह तस्करों तक पुलिस के हाथ नहीं पहुच पाते। एसएसबी और पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर कोल्हुई थाना क्षेत्र के बुढ़वा घाट से पुलिस और SSB टीम ने छापेमारी कर कुल 4 बोरी चावल 20 बोरी धान और दो बाइक बरामद कर थाने लाए जिसे कस्टम कारवाई हेतु भेज दिया गया।

 

बड़ा सवाल ये है कि क्या पुलिस मौके से बरामद हुए बाइक के मालिक से पूछताछ करेगी? या तस्करी कराने वाला मेन सरगना हमेशा की तरह लापता ही रहेगा।

संवाददाता के अनुसार सीजन के शुरूआत के कुछ महीने पहले ही तस्कर  चावल ,धान, खाद, को बड़ी मात्रा तस्करी कर गोदामों मे इक्ट्ठा करते है फिर मौका देख नेपाल भेज देते है। कोल्हुई थाना क्षेत्र के आस–पास चावल तस्करों का गोदाम से तस्कर चावल की सप्लाई बेधड़क करते है।

इन गोदामों से ऑटो और मोटर साइकिल से तस्करी कर बॉर्डर के गोदामों मे पहुचाया जाता है फिर मौका देखकर नेपाल भेज देते है।

टायर पर माल रख भेजते है तस्कर

तस्करी के मालों को नेपाल पहुचाने के लिए नदी क्रॉस कराना पड़ता है इसके लिए बाकायदा तस्करी कराने वाले जगह बड़े–बड़े टायर रखे गए है जिस पर माल आसानी से रखकर नेपाल भेज देते है।

गोदामों से भोर मे बेधड़क तस्करी

खाद के साथ-साथ कोल्हुई थाना क्षेत्र मे चावल तस्कर भी अपने सबाब पे चल रहा बृजमनगंज रोड पर स्थित कई गोदाम से भोर से ही बाइक और ऑटो से बड़े पैमाने पर तस्करी हो रहीं है।










संबंधित समाचार