महराजगंज: भारत-नेपाल बार्डर पर एसएसबी टीम ने किया तस्करी का पर्दाफाश
भातर-नेपाल सीमा पर एसएसबी की टीम ने तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। रात्रि गश्त के दौरान जवानों ने धान के बीजों और दवाइयों की तस्करी को पकड़ने में सफलता हासित की। पूरी खबर..
ठूठीबारी (महराजगंज): नेपाल बार्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों ने रात्रि गश्त के दौरान धान के बीजों और दवाइयों की तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया। एसएसबी ने इस मामले में 75 हजार कीमत की 17 बोरी धान के बीज और दवाओं को बरामद किया। एसएसबी टीम को देखकर पांच तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।
एसएसबी ने बरामद तस्करी के माल को कस्टम विभाग को सुपूर्द कर दिया है। विभागीय अधिकारी फरार तस्करों की तलाश और मामले की जांच में जुट गये हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सरहदी इलाकों में जमकर चांदी काट रहे तस्कर, खुफिया तंत्र हो रहा फेल, जानिये इस बड़े मामले के बारे में
जानकारी के अनुसार ठूठीबारी से बरगदवा के नो मेंस लैंड पर पाँच तस्कर साइकिल से अवैध धान का बीज लेकर तस्करी के लिए जा रहे थे। रात के अँधेरे में गश्त कर रहे एसएसबी के जवानों की नजर उन तस्करों पर पड़ी। एसएसबी ने तस्करों को रुकने के लिए आवाज दी, लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए साईकिल से फरार हो गये, लेकिन उन्होंने तस्करी का माल वहीं छोड़ दिया।
माल की जांच पर 17 बोरी धान के बीज और कुछ दवाइयां प्राप्त की गयी, जिसकी कीमत 75000 रुपये बताई आंकी गयी। सारा सामान बरगदवा कैम्प में सुबह सीज कर दिया गया और उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गयी। बरामद माल को कस्टम विभाग के सुपूर्द किया गया।
इस सम्बन्ध में बरगदवा के बीओपी इंचार्ज ने बताया कि आगे की कार्यवाही की जायेगी और बार्डर पर तस्करों को बक्शा नहीं जायेगा।