लखनऊ: भीषण आग लगने से ट्रांसफार्मर जलकर हुआ खाक, बिजली विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल

डीएन ब्यूरो

यूपी की राजधानी लखनऊ के शास्त्री नगर दुर्गा मन्दिर गेट के पास लगे ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गया। इस हादसे के बाद बिजली विभाग पर कड़े सवाल खड़े होते हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



लखनऊः सोमवार सुबह 11 बजे शास्त्री नगर दुर्गा मन्दिर गेट के पास लगे ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ट्रांसफार्मर ही जलकर खाक हो गया। 

यह भी पढ़ें: बेसमेंट में मिट्‌टी धंसी, 3 मजदूर हुए घायल, 1 की हालत नाजुक 

लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र में आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। आग लगने के कारण पूरे इलाके की बिजली गुल कर दी गई है। आसपास बने मकान की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग के कर्मचारी नहीं पहुंचे।

यह भी पढ़ेंः रंजीत बच्चन हत्याकांड का मुख्य शूटर जितेंद्र चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुठभेड़ में हुआ घायल

बताया जा रहा है कि सूचने देने के 45 मिनट बाद दोनों टीमें घटनास्थल पहुंची है। इसके बाद भी ट्रांसफार्मर की आग बुझाने के लिए कर्मचारियों ने कोई कदम नहीं उठाया। यहां बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद अब बिजली विभाग पर कई सवाल खड़े होते हैं। 










संबंधित समाचार