अगर आप भी मेट्रो के जरिए दिल्ली-नोएडा के बीच सफर करते हैं, तो यह खबर आपके काम की है

डीएन ब्यूरो

अगर आप मेट्रो से दिल्ली-नोएडा के बीच सफर करते हैं, तो आपके लिए है ये खबर। आने वाले अगले कुछ दिनों में आपको इस रूट में यात्रा करते समय कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो


नई दिल्लीः आने वाले कुछ दिनों में मेट्रो से दिल्ली और नोएडा के बीच का सफर थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। दिल्ली से नोएडा या नोएडा से दिल्ली का सफर पूरा करने में लोगों को काफी लंबा समय लग सकता है। 

यह भी पढ़ेंः मेट्रो के सामने कूदकर युवक ने की खुदकुशी 

यह भी पढ़ें | Delhi Metro: ब्लू लाइव में ट्रेन सेवा प्रभावित, एक व्यक्ति ने दी जान

जानकारी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो द्वारा संचालित ब्लू लाइन रूट पर मेट्रो के नोएडा सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन और नोएडा सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के ट्रेनों की रफ्तार अन्य दिनों की तुलना में धीमी है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों मेट्रो स्टेशनों के बीच बने ट्रैक से सटे सड़क मार्ग पर मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से इस दूरी के बीच मेट्रो ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा रहा है।

इसकी जानकारी खुद DMRC ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए दी है। हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि ये असुविधा कम खत्म होगी। वहीं दूसरी ओर संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शनों की वजह से कालिंदी कुंज और नोएडा को जोड़ने वाला रोड 13ए बंद है। बताया जा रहा है कि यह रोड अब दिल्ली चुनाव के बाद ही खुल सकता है। 










संबंधित समाचार