Road Accident in UP: बलरामपुर में खाई में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, दो युवकों की मौके पर मौत, एक गंभीर

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। बलरामपुर जनपद में एक ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलटने से उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एक्सेल टूटने से पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली
एक्सेल टूटने से पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली


बलरामपुर: उत्तर प्रदेश में हर रोज सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे हैं और अकाल मौत का शिकार बनने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। यूपी के बलरामपुर जिले में एक ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलट गई। इस सड़क हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह सड़क हादसा शनिवार शाम को तुलसीपुर-पचपेड़वा राष्ट्रीय मार्ग पर हुआ। यहां टेंट हाउस के सामान से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली का एक्सेल टूट गया। पहिया खुल जाने से ट्रॉली पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक घायल हो गया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बदायूं में स्कूल बस खाई में पलटी, 12 बच्चे घायल

इस सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक मोइनुद्दीन पुत्र शरीफ (30) निवासी ग्राम बढ़ई पुरवा व भगवानदीन उर्फ नट्टू पुत्र पृथ्वीराज की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शमशेर अली पुत्र हामिद अली घायल हो गया।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक तीन युवक जब टेंट हाउस का सामान लेकर पचपेड़वा बाजार के पास से गुजर रहे थे, तभी रामनगर कर्बला के पास उनकी ट्रैकटर ट्रॉली के अगले पहिये का एक्सल टूट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा पलटा। मौके पर दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीसरा घायल हो गया। घायल को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें | वादे के मुताबिक यूपी में अभी तक नहीं भर पाए सड़कों के गड्ढे










संबंधित समाचार