नागपुर केंद्रीय कारागार के कैदी के पास फोन, बैटरी मिलने के बाद तीन पुलिसकर्मी निलंबित

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के नागपुर केंद्रीय कारागार में एक कैदी के पास मोबाइल फोन और बैटरी मिलने की घटना के सिलसिले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

नागपुर केंद्रीय कारागार (फाइल फोटो)
नागपुर केंद्रीय कारागार (फाइल फोटो)


नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर केंद्रीय कारागार में एक कैदी के पास मोबाइल फोन और बैटरी मिलने की घटना के सिलसिले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: नागपुर सरकारी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, 6 आरोपी इंटर्न छात्र निलंबित

अधिकारी के मुताबिक एक सहायक उप निरीक्षक और दो सिपाहियों सहित तीन पुलिसकर्मी विचाराधीन कैदी को पांच जनवरी को गुजरात की एक अदालत में पेश करने के लिए अपने साथ ले गए थे।

यह भी पढ़ें | Shivnath Express: छत्तीसगढ़ में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी शिवनाथ एक्सप्रेस

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ शनिवार शाम को कैदी को जेल कर्मचारियों को सौंप दिया गया। पता चला कि उसके पास एक मोबाइल फोन और बैटरी थी। जांच के परिणामस्वरूप आयुक्त अमितेश कुमार ने ड्यूटी में लापरवाही के लिए तीनों को निलंबित कर दिया। ’'










संबंधित समाचार