महराजगंज: किसान मेले में जुटे हजारों किसान, डीएम उज्ज्वल कुमार ने दुकानों का लिया जायजा

डीएन ब्यूरो

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर आज किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। जिस दौरान जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने मेले का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस मेले में जिले भर से आए किसान जुटे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



महराजगंजः हर साल 23 दिसंबर को राष्‍ट्रीय कृषक दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की सबसे बड़ी वजह जमींदारी प्रथा का खत्‍म होना है। इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्‍मदिन भी है। जिनकी वजह से ये सब संभव हुआ है। 

यह भी पढ़ेंः चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर अखिलेश यादव ने किया माल्यार्पण, किसानों की दुर्दशा पर बोले तीखे बोल

जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार और मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल

उनके जन्मदिन के मौके पर महराजगंज में आज विकास भवन में किसान मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें डीएम उज्ज्वल कुमार और मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने मेले में लगी दुकानों का जायजा लिया। साथ ही जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने फिता काट कर इस मेले की उद्घाटन किया। इस मेले में जिले भर से कई किसान जुटे हैं।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज में जितेन्द्र यादव हत्याकांड को राज्य व्यापी मुद्दा बनायेगी सपा

किसान मेले में इकट्ठा हुए लोग

मेले में लगे कृषि विभाग, पशुपालन विभाग समेत तमाम विभागों द्वारा लगाए गए दुकानों से किसान खेती की जानकारी और पशुपालन से जुड़ी जानकारियां ली गई। लगाए गए दुकानों का निरीक्षण जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार और मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने किया और कई जानकारियां हासिल की। साथ ही किसानों को हो रही परेशानी से भी रू-ब-रू हुए। 










संबंधित समाचार