यूपी को दुग्ध उत्पादन में अग्रणी राज्य बनाने के लिए शुरू हुई ये खास योजना, जानिये इसके बारे में
उत्तर प्रदेश को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये की लागत से नंद बाबा दुग्ध मिशन की शुरुआत की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये की लागत से नंद बाबा दुग्ध मिशन की शुरुआत की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक बयान के मुताबिक पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने गोमतीनगर के विभूति खंड स्थित किसान बाजार में नंद बाबा दुग्ध मिशन कार्यालय का उद्घाटन किया और ‘दुग्ध विकास पोर्टल’ की शुरुआत की ।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
मंत्री के मुताबिक दुग्ध विकास विभाग प्रदेश में ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास को सुनिश्चित करने, कृषकों को दूध का लाभकारी मूल्य दिलवाने एवं कृषि आधारित ढांचा सुदृढ़ करने की दिशा में निरन्तर काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि दुग्ध व्यवसाय ही एकमात्र ऐसा व्यवसाय है, जो ग्रामीण क्षेत्र में अतिरिक्त आय का लाभप्रद साधन है।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत दुग्ध उत्पादकों को उनके गांव में ही दूध विक्रय की सुविधा प्रदान करने के लिए नये प्रयासों के रूप में डेयरी किसान उत्पादक संगठन (डेयरी एफपीओ) का गठन करने का प्रस्ताव है।
वित्त वर्ष 2023-24 में प्रयोग के तौर पर प्रदेश के पांच जिलों में पांच डेयरी एफपीओ गठित किये जाने की योजना है, जिसमें महिलाओं की भी एक प्रमुख भूमिका होगी।