कोरोना काल के बाद भी हिट रहा ये फिल्मी जगत, कायम की सफलता कई मिसाल

डीएन ब्यूरो

कोविड महामारी की स्थिति में सुधार के बाद जनवरी 2022 से 100 बंगाली फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और उनमें से सात फिल्में हिट रहीं, जो ‘संतोषजनक’ सफलता दर को दर्शाती है। फिल्म उद्योग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कोलकाता: कोविड महामारी की स्थिति में सुधार के बाद जनवरी 2022 से 100 बंगाली फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और उनमें से सात फिल्में हिट रहीं, जो ‘संतोषजनक’ सफलता दर को दर्शाती है। फिल्म उद्योग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बंगाली फिल्म उद्योग के विभिन्न हितधारकों के संघ ‘ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर एसोसिएशन’ (ईआईएमपीए) के एक अधिकारी ने बताया कि इन सात के अलावा चार-पांच अन्य फिल्मों ने भी अच्छा व्यवसाय किया।

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार से अधिक नये मामले, जानिये ताजा स्थिति

ईआईएमपीए के अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया, “बंगाली फिल्मों के सीमित दर्शकों को देखते हुए सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों की छह-सात प्रतिशत की सफलता दर संतोषजनक है। हमें मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्धा करनी है और जिसके वितरण की एक बड़ी श्रृंखला है।”

पिछले साल 2022 में विभिन्न विषय-वस्तु वाली पांच फिल्में हिट रहीं, जिसमें ‘अपराजितो’ (अपराजित), ‘कर्णसुबरनेर गुप्तोधन’ (कर्णसुवर्ण का खजाना), ‘बल्लभपुरेर रूपकोथा’ (बल्लभपुर की कहानी), ‘किशमिश’ (किशमिश) और ‘दोस्तोजी’ (दो दोस्त) शामिल हैं। इस साल अब तक दो फिल्में हिट रहीं, जिसमें ‘प्रोजापति’ (एक मित्र की खोज) और ‘द एकेन-रुद्धावास राजस्थान’ (द एकेन-सस्पेंस इन राजस्थान) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | Corona in India: देश में कोरोना का विस्फोट बेकाबू, ताजा आंकड़ें चिंताजनक










संबंधित समाचार