Corona in India: देश में कोरोना का विस्फोट बेकाबू, ताजा आंकड़ें चिंताजनक

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। एक और मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में बेड की कमी होती जा रही है। जानें ताजा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर

देश में कोरोना की लहर बेकाबू (फाइल फोटो)
देश में कोरोना की लहर बेकाबू (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः भारत में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार का कहर जारी है। देश में एक तरफ जहां कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है।

देश में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप का दूसरा दौर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 1.85 लाख से अधिक नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1.38 करोड़ के पार पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें | Corona Update: देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा चिंताजनक, जानें यहां

मंगलवार देर रात तक मिले आंकड़ों के अनुसार इस दौरान देश में 1,85,104 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 38 लाख 71 हजार 321 हो गयी है। वहीं 82,231 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,23,32,688 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 13,468 नए मामले सामने आए और 81 और मरीजों की मौत हुई जबकि सक्रिय मामले 5,400 से अधिक और बढ़कर 43,000 के पार पहुंच गए। दिल्ली में मंगलवार को सक्रिय मामले 5,415 और बढ़कर 43,510 पहुंच गए। दिल्ली में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें | Corona in India: लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस, यहां जानें क्या है इस वक्त देश के हालात

देश में एक दिन में सामने आ रहे संक्रमण के नए मामलों में ज्यादातर मामले 10 राज्यों से हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल में प्रतिदिन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 60,212 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद 18,021 मामले उत्तर प्रदेश में, 15,121 मामले छत्तीसगढ़ में और दिल्ली में 13,468 नए मामले सामने आए हैं। इन चार राज्यों में कुल नए संक्रमितों में 57.9 फीसदी योगदान है। 










संबंधित समाचार