महराजगंजः सोनौली के अभियुक्त के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई, जानिये कुख्यात की क्राइम कुंडली
महराजगंज के सोनौली क्षेत्र के एक अभियुक्त के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सोनौली (महराजगंज): सोनौली पुलिस ने रविवार को बाल्मिकी नगर, थाना सोनौली के निवासी एक अभियुक्त के खिलाफ जिला बदर की कार्ररवाई की है। यह कार्रवाई 6 माह तक जारी रहेगी।
वर्ष 2020 में...
थाना से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले वर्ष 2020 में वार्ड नंबर 11 बाल्मिकी नगर सोनौली के निवासी सोनू कुमार पर सोनौली थाने द्वारा गुंडाएक्ट की कार्रवाई की गई थी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कपड़ा व्यवसायी की हत्या का क्या रहा कारण, पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट
अभियुक्त को भेजा गया सिद्धार्थनगर
धारा 3/4 गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत अभियुक्त सोनू कुमार (29 वर्षीय) पुत्र आत्माराम को 6 माह के लिए जिलाबदर कर दिया गया है। सोनू कुमार को कोतवाली सिद्धार्थनगर भेजा गया है।
3 साल पहले लगा था गुंडा एक्ट
इस संबंध में चौकी प्रभारी सोनौली अनध कुमार ने बताया कि सोनू पर 3 वर्ष पूर्व गुंडा एक्ट लगाया गया था और अब जिला बदर की कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: टूरिस्ट बस और टेंपों में आमने सामने की टक्कर, टेंपो चालक की मौत व तीन बस सवार घायल
थाना कोल्हुई में गुण्ड़ा एक्ट
थाना कोल्हुई द्वारा अभियुक्त गिरिशचद्र पुत्र जयश्री निवासी बड़हरा शिवनाथ थाना कोल्हुई, महराजगंज उम्र करीब 55 वर्ष पर थाना स्थानीय में मु0अ0सं0 निल/24 धारा, 3/4 गुण्ड़ा एक्ट की कार्यवाही की गयी।